Anil Kumble said that MS Dhoni will have the same motivation despite having retired | वनइंडिया हिंदी

2020-09-09 17

Anil Kumble said that MS Dhoni will have the same motivation as before despite having retired from the international game, adding that Dhoni will give his 100 per cent in the upcoming edition of Indian Premier League. Citing his own example when he played in IPL 2009 after having retired from international cricket in 2008.

धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनके कमिटमेंट में कोई कमी नहीं है, पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का भी यही मानना है कुंबले ने कहा है कि यह खिलाड़ी अब भी अपना 100 प्रतिशत ही देगा।इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे अनिल कुंबले ने धौनी पर सवाल किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुंबले ने कहा, "मैं एमएस को जानता हूं, वह अपना सौ प्रतिशत देंगे।

#AnilKumble #MSDhoni #IPL2020